लखनऊ
बंदियों और पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य परिवर्धन और आत्महत्या रोकथाम पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।
डीजी कारगार आनंद कुमार ने कारागार मुख्यालय में कल किया था शुभारम्भ आज हुआ समापन।
मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने और सुसाइड से बचने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यशाला में सीखे गुण।
यूपी के तमाम जनपदों से जेल अधिकारी और पुलिसकर्मी सहित 91 लोगो ने लिया भाग।
6 जेल अधीक्षक, 6 जेलर, 21 डिप्टी जेलर, 19 हेड वार्डर, 39 वार्डर हुए शामिल।
कारागार मुख्यालय के सीनियर अधिकारी भी हुए कार्यशाला में शामिल।