ब्रेकिंग न्यूज़ थानाभवन
लोक डाउन के अंतर्गत थाना थानाभवन के क्षेत्र जलालाबाद मैं पुलिस जोनल मजिस्ट्रेट संजीव कुमार वसनोई।और थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने पुलिस टीम के साथ जलालाबाद चौकी का दोरा किया। चौकी प्रभारी पवन कुमार सैनी लोक डाउन सफल बनाने का भरसक प्रयास करते नजर आये ।संपूर्ण लाकडाउन का दिखा असर, इक्का दुक्का वाहनो के अलावा सड़के सूनी, पुलिस लगातार ड्यूटी पर है तैनात, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर।