<no title>

मेरठ खबर


 


 थाना नौचंदी क्षेत्र के ढ़वाई नगर गली नंबर 16 में स्वास्थ्य चेकिंग के लिए टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों ने हंगामा करते हुए टीम पर आरोप लगाया के स्वास्थ्य चेकिंग के आड़ में घर के सदस्यों के नाम लिखकर जनगणना कर रहे हैं। क्षेत्र में हंगामे की सूचना पर नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष मौके पर पहुंचे जहां स्वास्थ्य चैकिंग के लिए आयी टीम ने बताया की कल कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है इसी लिए शास्त्री नगर सेक्टर 3 को कल पूरी तरह से सील किया गया था। और इसीलिए आज सील किए गए क्षैत्र के आस पास करीब एक किलो मीटर के एरिए में स्वास्थ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसको स्थानीय लोगों गलत अनुमान लगा रहे है। बाद में नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष के समझाने पर लोगो ने हंगामा शांत किया।घटना कल की बताई जा रही है