डीएम और एसएसपी ने मुजफ्फरनगर में या पैदल मार्च

डीएम और एसएसपी ने मुजफ्फरनगर में या पैदल मार्च मुजफ्फरनगर 15 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
जनपद मुजफ्फरनगर में जुम्मे की नमाज के साथ ही पुलिस प्रसासन टाइट,एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे भारी पुलिस फोर्स के साथ जनपद के सवेदनशील क्षेत्रो का भृमण करते हुए वही रास्ते मे मुवज्जिज लोगो से बातचीत करके समस्या सुनते हुए दिए दिशा निर्देश जनपद में बनाये रखे आपसी भाईचारा व शांति ,वही दोनो उच्च अधिकारियों ने कहा जनपद का माहौल खराब करने वालो कों कीसी भी सूरत में नही जाएगा बख्शा, असामाजिक तत्वों को भेजेंगे जेल,लगातार पुलिस की निगरानी में है जनपद, ड्रोन कैमरे से भी जनपद में रखी जा रही है नजर,लागतार वस्तुस्थिति पर नजर गड़ाए है एसएसपी ओर डीएम,आज जुम्मा होने के कारण दिन निकलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में निकल गए दोनो आलाअधिकारी |