फर्जी कागज तैयार कर होम गार्डों का वेतन हड़पने के मामले में थाना गोमतीनगर में मुकदमा पंजीकृत

 


होमगार्डों का फर्जी वेतन घोटाला


फर्जी ड्यूटी लगाकर की गई सरकारी धन की बंदरबांट।


पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त।


इसी क्रम में थाना गोमतीनगर में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को गिरफ्तार किया गया है।


इस घोटाले की अगर सही से जांच हुई तो इसके दायरे में कई आला अधिकारी भी आएंगे आखिरकार इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड कौन है कैसे फर्जी ड्यूटी लगाकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई और वेतन भी पास होता चला गया।


फिलहाल तो बड़ी कार्रवाई करते हुए कृपाशंकर पांडेय जिला कमांडेंट (होमगार्ड) को गिरफ्तार किया गया है