सड़क पर बने गड्ढे से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी बाल बाल बची कई लोगों की जान          

   



लालगंज रायबरेली। सरकार ने यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था अब सड़कों के गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। लालगंज के गांधी चौराहे पर गड्ढे में फंसकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गांधी चौराहे में आवागमन बाधित हो गया। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्राली पलटने की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राली को सीधा करा कर जाम खुलवाया जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका। चांदा गांव से पैरा  लादकर रामकुमार उधवामऊ जा रहा था। गांधी चौराहा पहुंचते ही उसकी ट्रॉली गड्ढे में फस कर पलट गयी जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।