थाना क्षेत्र के गांव ओलरा निवासी जयप्रकाश पुत्र बाबूराम ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका एक मकान ओलरा में बंद पड़ा हुआ है। जिसमें से अज्ञात चोरों ने बीती रात मकान का ताला तोड़ते हुए सिलाई मशीन, बर्तन, चार कट्टे अनाज आदि सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार को रविवार की सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।