कोरोनावायरस टेस्ट -जल्द भारत आ सकती है 5 मिनट वाली टेस्टिंग किट
मुजफ्फरनगर दुनिया की जानी मानी फार्मा और हेल्थ केयर कंपनी एबॉट भारत में वह टेस्टिंग किट ला सकती है जिससे 5 मिनट में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चल जाता है अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) पहले ही इस टेस्टिंग किट की मंजूरी दे चुका है यह टेस्टिंग किट पोर्टेबल है यानी इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है फिलहाल यह अभी सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है एबॉट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी 24 घंटे काम करके ज्यादा से ज्यादा किट बनाने की कोशिश कर रही है ताकि इसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा सके अमेरिकी अस्पतालों में अगले हफ्ते से इस किट के जरिए कोरोना संक्रमण के टेस्ट होने शुरू हो जाएंगे कंपनी ने कहा कि इससे रोज 50 हजार टेस्ट किए जाने की उम्मीद है आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई की जिम्मेदारी अब डीएम और एसएसपी को सौंप दी है केंद्र सरकार ने डीएम और एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह अपने जिलों और राज्य की सीमाओं को सख्ती से सील कर दें और पलायन कर लौट रहे लोगों को स्थानीय लोगों के संपर्क में ना आने दे इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह निर्देश दिया है कि जो मजदूर शहरों से अपने गांव में लौटे उनके दूर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि शहरों से गांव में वापस आए लोगों की पूरी स्क्रीनिंग की जाए और प्रोटोकॉल के तहत अगले 14 दिनों तक सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में ही रखा जाए कोरोना संकट और देशव्यापी लोक डाउन के बीच सऊदी अरब ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होने देगा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी इसके अलावा इंडियन ऑयल बीपीसीएल एचपीसीएल ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि सभी तेल उत्पादों खासकर रसोई गैस की सप्लाई बिना किसी रूकावट के जारी रहेगी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराणा ने लोगों से कहा हमारे एलपीजी प्लांट मांग में किसी भी तरह की बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं और मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि एलपीजी की बिल्कुल कमी नहीं है केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने भी कोरोना संकट और लोगों को ध्यान में रखते हुए लोगों को (ईपीएफ) कर्मचारी भविष्य निधि से पैसे निकालने की इजाजत दे दी है इसका फायदा 6 करोड लोगों को मिलेगा श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार 3 महीने का मूल वेतन और महंगाई भत्ता पीपीएफ की 75 फ़ीसदी राशि निकाली जा सकते हैं और इन पैसों को लौटाने की जरूरत नहीं होगी